Trending Nowशहर एवं राज्य

रक्त दान शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान महादान

 

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 30 जनवरी को थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर स्थित व्यापारी पत्रकार पुलिस के जवान महाविद्यालय छात्र शिक्षक आमजन सबकी सहभागिता से 71 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया बता दें यह नवागढ़ कालेज में पहली बार रक्त दान शिविर आयोजन किया गया है जिसको आयोजित करने वाले गणेशु यादव परमेश्वर पात्रे अनमोल गांधी के द्वारा किया गया था जिसमें 71 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का उदाहरण दिया है सभी रक्तदाताओं को महाविद्यालय प्राचार्य मंगली बंजारा शिविर में आए अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व बधाई दी गई अंत में बिलसा ब्लड सेंटर रायपुर की टीम ने आयोजक टीम को भी शील्ड व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया सफल आयोजन के लिए अंत में महाविद्यालय नवागढ़ की प्राचार्य मंगली बंजारा ने सभी रक्तदाताओं को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया रायपुर से ब्लड टीम को भी धन्यवाद दिया और कहां थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को हर 15 दिन में रक्त की जरूरत पड़ती है जिसके लिए यह शिविर आयोजित किया गया था इस अवसर पर मुख्य रूप से जिले में 32 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुकी समाजसेवी नीतू कोठारी 40 वर्ष से अधिक रक्तदान कर चुके पुलिस के जवान संदीप साहू महाविद्यालय प्राचार्य मंगली बंजारा,महेंद्र साहू,निलम दिपक,निर्मल कुमार,अजय नवरंग,शिखा गेडाम,अजीत चतुर्वेदी,आर्यभट्ट,सी एल बरगाह,बलराम यादव,आयोजक गणेशु यादव,परमेश्वर पात्रे,अनमोल गांधी,सभी ने रक्तदाताओं का भी विशेष आभार व्यक्त किया व रायपुर से बिलसा ब्लड सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: