अगरतला। माणिक साहा त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बिप्लब देब ने शनिवार शाम 4.30 बजे इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद बिप्लब ने कहा, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी है। यह भी बोले कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत भी हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि बिप्लब त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बन सकते हैं।
बिप्लब देब ने एक दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान अमित शाह ने यह साफ कर दिया था कि वे चुनाव में नए चेहरे के साथ उतरना चाहते हैं।