Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: राजधानी व दल्ली में आईटी छापा, भिलाई में ईडी का एक्शन

रायपुर। त्योहारी व चुनावी शोर के बीच बुधवार को आयकर विभाग ने रायपुर व दल्लीराजहरा में छापा मारा। वहीं ईडी ने भिलाई में छापा मारकर पटाखा व्यवसायी को हिरासत में ले लिया है।
आयकर विभाग की टीमें सुबह दल्लीराजहरा में देव माइनिंग कंपनी के दफ़्तर पहुँची और जाँच-पड़ताल शुरू कर दी। कंपनी के एक संचालक सौरभ जैन के रायपुर में शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर भी आयकर टीम ने दबिश दी है। उनका खनन, परिवहन का बड़ा कारोबार है।
वहीं ईडी ने भिलाई के पदुम नगर स्थित घिंघानी फ़ायर वर्क्स के संचालक सुरेश घिंघानी के घर सुबह दबिश दी। कुछ देर की पड़ताल और पूछताछ के बाद कुछ अफसर 1 गाड़ी में कारोबारी के बेटे विवेक घिंघानी को लेकर रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि वे सभी वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं। भिलाई 3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर कार्यवाही जारी है। इस परिवार का राजधानी के पंडरी रोड पर भी पटाखे की दुकान है। कुछ परिजन रायपुर मे भी निवासरत हैं। इनके ठिकानों पर ईडी ने बीते महीने भर में दूसरी बार दबिश दी है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: