Trending Nowशहर एवं राज्य

बारहवीं की कल से और दसवीं की गुरुवार से होगी सीजी बोर्ड की परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों में तैयारियां हुई पूरी
रायपुर
। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का सिलसिला शुरू हो रहा है। कल यानी बुधवार से माशिमं की 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। कोरेाना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर भी अपने साथ रखें। 10वीं- 12वीं दोनों ही परीक्षा में पहला पर्चा हिंदी विशिष्ट व हिंदी सामान्य के लिए होगा।
पिछली बार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4,519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6787 कर दिया गया है जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 3,018 अधिक है। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है वहीं परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नकल प्रकरण को रोकने के लिए जांच के लिए अलग से दस्ता भी गठित  किया गया है।
गौतलब है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा। इसी तरह 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा। 10वीं में इस बार तीन लाख 80 हजार 27 बच्चे पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें तीन लाख 77 हजार 667 नियमित और दो हजार 360 प्राइवेट परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। इसी तरह 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें दो लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं। जबकि तीन हजार 617 प्राइवेट परीक्षार्थी हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: