Trending Nowशहर एवं राज्य

प्री बीएड और प्री डीएड 2022 एग्जाम, जिले में बनाए गए 10 से अधिक परीक्षा केंद्र

पेंड्रा. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सीजी प्री बीएड और प्री डीएड 2022 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसके लिए पूरे प्रदेश के साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए 10 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पेंड्रा के मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में चिकन पॉक्स से संक्रमित महिला परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल होने पहुँची थी जिसके आवेदन के बाद व्यापम के निर्देश पर परीक्षा केंद्र में अन्य परीक्षार्थियों से अलग कमरे की व्यवस्था भी महिला परीक्षार्थी के लिए किया गया था। वहीं कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में मास्क अनिवार्य किया गया है…

Share This: