
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 1 मार्च दिन मंगलवार है. आज फाल्गुन माह (Phalgun Month) की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि है. हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, सफेद चंदन, सफेद फूल, मौसमी फल, गंगाजल, गाय के दूध से विधिपूर्वक पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि का व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, लोगों के कष्ट और संकट दूर होते हैं, भय से मुक्ति मिलती है, शिव कृपा से आरोग्य प्राप्त होता है, सुख-सौभाग्य बढ़ता है. महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम दिन माना जाता है. कहते हैं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
आज मंगलवार के दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा की जाती है. आज प्रात: स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें, उसके बाद हनुमान जी की पूजा करें. इस दौरान हनुमान जी को सिंदूर का चोला, बेसन के लड्डू और लाल रंग के फूल अर्पित करें. पूजा के बाद बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. हनुमान जी राम भक्त हैं ऐसे में आप भी प्रभु श्रीराम की पूजा कर सकते हैं. मंगलवार को उपवास रखने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. बजरंगबली संकटहर्ता हैं. इसलिए वे सभी संकटों को भी दूर करते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan) भी कहा जाता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
1 मार्च 2022- आज का पंचांग
आज की तिथि – फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्दशीआज का नक्षत्र – धनिष्ठाआज का करण – विष्टिआज का पक्ष – शुक्लआज का योग – परिधआज का वार – मंगलवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:01:00 AMसूर्यास्त – 06:42:00 PMचन्द्रोदय – 07:48:59चन्द्रास्त – 18:12:59चन्द्र राशि – कर्क
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लवविक्रम सम्वत – 2078काली सम्वत – 5122दिन काल – 10:22:16मास अमांत – फाल्गुनमास पूर्णिमांत – फाल्गुनशुभ समय – 12:04:48 से 12:46:18 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:46:18 से 13:27:47 तक, 14:50:45 से 15:32:14 तककुलिक – 14:50:45 से 15:32:14 तककंटक – 09:18:52 से 10:00:21 तकराहु काल – 15:47 से 17:15कालवेला/अर्द्धयाम – 10:41:50 से 11:23:19 तकयमघण्ट – 11:24:48 से 12:52:18 तकयमगण्ड – 11:07:46 से 12:25:33 तकगुलिक काल – 12:52 से 14:19